जमशेदपुर : जमशेदपुर के सोनारी थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित रिलैक्स बार के नजदीक खड़ी कार पर दिन -दहाडे फायरिंग कर अपराधियों ने सनसनी मचा दी.
प्राप्त जानकारियों के अनुसार मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने दोपहर के समय सोनारी के रिलैक्स बार के पास खड़ी स्क्रैप व्यापारी लालजी प्रसाद की कार में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई और फरार हो गए. इस घटना के बाद आस -पास के क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गया. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
स्क्रैप व्यापारी पर यह अपराधियों द्वारा डेढ़ महीने के अन्दर किया गया दूसरा हमला है. इसके पूर्व भी उनसे लूट का प्रयास किया गया था.