पश्चिम बंगाल की जामबनी थाना की पुलिस ने मंगलवार को 17 गोवंश से लदे पिकअप वैन (डब्ल्यूबी 67 बी 3696) को पुलिस ने जब्त कर चाकुलिया एयरपोर्ट स्थित ध्यान फाउंडेशन गौशाला को सौंप दिया. जानकारी के मुताबिक उक्त पिकअप वैन से गोवंश को तस्करी कर ले जाया जा रहा था. संभावना जताई जा रही है कि पिकअप वैन ओड़िशा से गोवंश को लेकर पश्चिम बंगाल जा रहा था. जामबनी पुलिस ने गुप्त सूत्रों के आधार पर पिकअप में लदे 17 गोवंश को जप्त कर लिया. पिकअप वैन में गोवंश ले जा रहे 5 व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. थाना में कांड संख्या 64/23 के तहत पशु एक्ट लगाकर 5 व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
जादूगोड़ा : दक्षिणी ईचड़ा पंचायत में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 85 वर्षीय वृद्धा महिला का पेंशन हुआ ऑन स्पॉट स्वीकृत स्वयं सहायता समूहों को बांटे गए ऋण डीटीओ एवं बीडीओ ने लाभुको को दी सरकारी योजनाओं की सौगात,
जादूगोड़ा : मुसाबनी प्रखंड के दक्षिणी ईचड़ा पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया...