चाकुलिया प्रखंड के कुचियाशोली पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय के पांच विद्यार्थी ने इस साल राष्ट्रीय साधन -सह-मेधा छात्रवृति योजना परीक्षा में सफल हुए हैं. कक्षा आठ में अध्यनरत तीन छात्रा मनीषा हाँसदा, पानमोनी मुर्मू और जयश्री सरदार जबकि छात्रों में दिनु हांसदा और सिमाल हांसदा ने यह परीक्षा पास की है. इन चयनित छात्र -छात्राओं को अब स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्रालय, नई दिल्ली के द्वारा एनएमएमएस योजना के अंतर्गत डीबीटी के माध्यम से वर्ग नवम से बारहवीं तक 12000/- रूपये प्रति वर्ष प्रदान की जायेगी. विद्यालय में वर्ष 2019 से लगातार बच्चे इस परीक्षा में सफ़ल हो रहे है. जानकारी के मुताबिक़ वर्ष 2019 से अब तक 15 बच्चे इस में सफल हुए है. इस दौरान बच्चों की सफलता पर शिक्षकों और अभिभावकों में हर्ष है.
दुमका : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो साइबर अपराधी को नगद और कई मोबाइल के साथ किया गिरफ्तार।
मोहित कुमार दुमका : साईबर के बढ़ते अपराध को देखते हुए तथा गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक दुमका...