आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए मुसाबनी प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी चंचला कुमारी एवं अंचल अधिकारी राम नरेश सोनी द्वारा उत्तरी ईचड़ा पंचायत का निरीक्षण किया गया और संबंधित पंचायत के मुखिया मनजीत सिंह , उप मुखिया श्री रूपक कुमार मंडल, पंचायत समिति सदस्यों एवं वार्ड सदस्यों के साथ मुलाकात की गई और 12 अक्तूबर के कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई। इसके उपरांत प्रखंड सभागार में प्रखंड स्तरीय सभी विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों के संग बैठक की गई। दिनांक 12 अक्टूबर हो उत्तरी ईचड़ा पंचायत में होने वाले कार्यक्रम सरकार आपके द्वार की तैयारी का निरीक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी विभाग के स्टॉल को देखा गया एवं उपस्थित पंचायत सचिव को आवश्कता अनुसार दिशा-निर्देश दी गई। कार्यक्रम में पीने के पानी की उचित व्यवस्था करने एवं लाभुक को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए विशेष ध्यान करने का निर्देश पंचायत सचिव को दी गई और जन प्रतिनिधियों को अधिक से अधिक लाभुकों को शिविर में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई।
प्रखंड सभागार में सभी विभागों के संग बैठक की गई और कौन पंचायत में कब कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा इसकी जानकारी दी गई और सभी को ससमय कार्यक्रम स्थल में उपस्थित होने का निर्देश दी गई। सभी विभागों को संख्त निर्देश दी गई कि सभी लाभुकों का आवेदन प्राप्त करके और कम्प्यूटर ऑपरेटर को निदेश दिया गया कि उसी समय आवेदन को ऑन लाईन करके प्राप्ति रशित उसी समय लाभुको को देगें। बैठक में सभी विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।