चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित डाक बंगला परिसर में आगामी 28 मई को आयोजित होने वाले टोटेमिक कुड़मी, कुर्मी समाज के घाघर घेरा सह विशाल जनसभा को सफल बनाने हेतु शुक्रवार को कुड़मी समाज ने डाक बंगला परिसर से बाइक रैली निकाली गई. इस रैली का नेतृत्व कोकिल चंद्र महतो, हरिशंकर महतो, रूद्र प्रताप महतो, मनोरंजन महतो, शतदल महतो, घनश्याम महतो, गिरीश महतो, भूषण चंद्र महतो समेत अन्य ने किया. बाइक रैली में काफी संख्या में बाइक पर सवार लोग शामिल हुए. रैली में शामिल लोग जय गोराम का नारा लगा रहे थे. डाकबंगला से निकली रैली नया बाजार के सुभाष चौक पहुंची और यहां लोगों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इसके बाद यह रैली कुचियाशोली होते हुए धोडांगरी पहुंचकर स्थापित चुआड़ विद्रोह के महानायक शहीद रघुनाथ महतो की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई. इस बाइक रैली ने कुड़मी बहुल गांव का परिभ्रमण किया और लोगों से विशाल जनसभा में शामिल होने की अपील की.