चाकुलिया प्रखंड के सोनाहातु पंचायत स्थित मयूरनाचनी गांव निवासी 27 वर्षीय युवक साबान बास्के को बीती रात जंगली हाथी ने पटककर जान ले ली है. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार साबान अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ घर पर सो रहा था. आधी रात को लघु शंका करने के लिए वह घर से बाहर निकला था. इस दौरान घर के आंगन में ही जंगली हाथी खड़ा था. हाथी ने साबान को चपेट में ले लिया और उसे पटक कर लहुलुहान कर दिया. आधी रात को साबान पर हाथी द्वारा हमला करता देख पत्नी लखीमुनि 6 वर्षीय बेटी सुनीता और 2 वर्षीय सुभजीत के साथ पड़ोस के घर में भागकर अपनी जान बचाई. हमले में गंभीर रूप से घायल साबान को मरा हुआ समझ कर जंगली हाथी आगे की ओर चल पड़ा.
अपने घर के आंगन से घायल अवस्था में ही घिसटते हुए पड़ोस के घर के समीप पहुंचा. दर्द से कराहते हुए वह पीने के लिए पानी मांग रहा था. जैसे ही पड़ोसियों ने उसे पानी पिलाई उसने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना पाकर विधायक समीर मोहंती, जिप सदस्य धरित्री महतो, पूर्व जिप सदस्य जगन्नाथ महतो, मुखिया मोहन सोरेन तथा वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचे. इस दौरान मृतक की पत्नी को श्राद्धकर्म के लिए प्राथमिक मुआवजे के तौर पर 25000 रुपए की राशि सौंपी गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही मुआवजा की शेष राशि 3,75000 मृतक की पत्नी को सौंप दी जाएगी.