जमशेदपुरः कोल्हान के पूर्व कमिश्नर विजय कुमार सिंह विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर कल हरियाली के रास्ते की मुहिम की शुरुआत करेंगे। इसके निमित कोल्हान के विभिन्न थाना क्षेत्रों में प्रशासनिक परिसर, शैक्षणिक परिषद, औद्योगिक क्षेत्रों के साथ ही सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में अनुपयोगी भूमि पर फलदार वृक्ष के पौधे लगाए जाएंगे, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में कुपोषण को दूर किया जा सके। इस अभियान की शुरुआत कल डिमना स्थित एमजीएम थाना परिसर से की जाएगी। इस दौरान वहां 200 पौधे लगाए जाएंगे। इसके साथ ही शहर के अन्य थाना क्षेत्रों को मिलाकर कुल 500 पौधे लगाए जाएंगे। इस दौरान जिला के एसएसपी प्रभात कुमार भी उपस्थित रहेंगे।
पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व कमिश्नर विजय कुमार सिंह ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है, ताकि पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सके। इसके तहत कल 5 जून 2023 से लेकर 5 जून 2024 तक पूरे 1 वर्ष हरियाली के रास्ते मुहिम के माध्यम से एक लाख पौधरोपण के साथ ही पौधों को संरक्षित रखने की भी शुरुआत की जाएगी।