चाकुलिया प्रखंड के बीरदोह पंचायत स्थित रेंगड़पाहाड़ी, सोनाहारा, सालुआडीह गांव से सटे खोड़ीपाहाड़ी पहाड़ पर खोड़ीपाहाड़ी संस्कृति रक्षा समिति(12 मौजा)के तत्वावधान में दो दिवसीय पहाड़ पूजा का पहला दिन शनिवार को पूर्व विधायक सह झारखंड भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी पूजा करने पहुंचे. इस दौरान कुणाल षाड़ंगी ने पहाड़ी मंदिर में मत्था टेका, पूजा अर्चना कर क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना की. इस मौके पर गोपन परिहारी,धनंजय करुणामय, अमर हाँसदा, बैद्यनाथ माहाली, पूर्णचंद्र हाँसदा, असित कुमार करुणामय, रूपचांद हाँसदा, हरेन माहाली, हरिश्चंद्र माहाली, राजेश्वर महतो, श्यामल कुमार महतो, रूद्र प्रताप महतो, हरिपद मंडल, खोकन माहाली, धर्म दास हाँसदा, संजय राणा, चाँद गोप, प्रकाश हेमंत, अरूण कुमार हाँसदा, लोसो हाँसदा, अजय करुणामय, सुनील कुमार सोरेन, सुबोध टुडू, खगेश्वर माहाली, जगदीश माहाली, कृष्णपद महतो, देवाशीष मंडल, राजेश गोप, प्रभु हाँसदा, मदन माहाली, महादेव करुणामय, चंद्रशेखर करुणामय, अखीलेश्वर करुणामय आदि उपस्थित थे.
खोड़ी पहाड़ी पूजा में जिला परिषद सदस्य धारित्री महतो और पूर्व जिला परिषद सदस्य जगन्नाथ महतो भी शामिल हुए. इस दौरान जिला परिषद सदस्य ने पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. साथ ही क्षेत्र में अच्छी बारिश हो और किसानों की अच्छी फसल हो इसकी कामना की.