भारतीय जनता पार्टी जमशेदपुर महानगर ने हाता स्थित भाजपा कार्यालय में पोटका प्रखंड के पल्ली- मंगल उच्च विद्यालय शांतिपुर के दसवीं के छात्र अनुपम मंडल को 92.40% अंको से पूरे विद्यालय में अव्वल आने पर सम्मानित किया . हाता स्थित पार्टी कार्यालय में पूर्व विधायक मेनका सरदार भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन यादव एवं अनिल मोदी ने संयुक्त रूप से अनुपम मंडल को अंग वस्त्र एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की. अनुपम भाजपा पोटका मंडल के महिला मोर्चा अध्यक्ष सूतपा मंडल का पुत्र है.
मेनका सरदार ने अनुपम मंडल को शुभकामना देते हुए कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है और कठिन परिश्रम और लगन से मंजिल को पाया जा सकता है . इस बात को इस मेघावी छात्र ने साबित कर दिया है . क्षेत्र के निवासियों के लिए ये गर्व का विषय है. उम्मीद है आगे भी ये ऐसे ही कीर्तिमान स्थापित करते रहेंगे.
इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ज्योति अधिकारी भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल एवं तमाम भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं उपस्थित थे.