बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के खेडूआ पंचायत अंतर्गत दुधकुंडी चौक के समीप एनएच 49 से लोधनबनी तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इस शिलान्यास का उद्घाटन विधायक समीर मोहंती, सांसद प्रतिनिधि चुनु महाली, मुखिया सुलेखा सिंह ने नारियल फोड कर किया. यह सड़क मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत स्वीकृति 5.6 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य किया जायगा। इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा विधायक तथा संसद प्रतिनिधि को ग्रामीणों द्वारा माला पहनाकर सम्मानित किया गया। उक्त मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से स्वीकृत सड़क निर्माण कार्य 5 करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से संवेदक चंदेल कंस्ट्रक्शन जमशेदपुर द्वारा बनाई जाएगी। इस मौके पर विधायक ने कहा कि उक्त सड़क निर्माण हो जाने से यहां के लोगों को आने जाने के लिए काफी सहूलियत होगी। यहां के लोग हमेशा इस सड़क पर गिरकर जख्मी हो चुके हैं अब सड़क निर्माण हो जाने से दुर्घटनाएं कम हो जाएगी। इस मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, अनु राणा, बिशु ओझा, सौमित्र ओझा, बुद्धदेव साव, सुधीर सिंह आदि उपस्थित थे।