जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो चौक पर शुक्रवार की सुबह दो गुटों के बीच गोलीचालन में मामले में लगातार चली पुलिस की कारवाई में अबतक चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. शेष लोगों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस ने छापेमारी तेज की हुई है. इस काण्ड में शामिल एक भाजपा नेता को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार भाजपा नेता का नाम अंकेश कुमार है और वह भाजपा मानगो मंडल का मंत्री भी रह चुका है. आरोप है की उसी ने अपराधियों को काण्ड के बाद अपनी गाड़ी से कदमा तक ले जाकर छोड़ा था. हालाँकि काण्ड में नाम आने के बाद उसने अपने वरीय नेताओं को यह बताया था की अपराधियों ने उसे पिस्तौल सटा कर गाडी से कदमा छोड़ने के लिए कहा था. मगर जब पुलिस ने इस बारे में गहन छानबीन की तो यह बात खुलकर सामने आयी की उसकी इस काण्ड में संलिप्त लोगों के साथ जान -पहचान थी. क्योंकि जहाँ उसने अपराधियों को छोड़ा वहन के सीसीटीवी फुटेज में उसे अपराधियों के साथ हँसते हुए बात करते देखा गया. इसके बाद उसकी घटना में संलिप्तता की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. इस काण्ड में अबतक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने साकची जेल चौक के पास स्थित एक घर से थैले में रकः हुआ तीन पिस्तौल भी बरामद किया है. जिसे अपराधियों ने वहां छिपा कर रखा था. काण्ड का जिस तवरित गति से उद्भेदन किया गया है उससे उम्मीद है की जल्द ही पुलिस इस काण्ड में शामिल अन्य आरोपियों की गर्दन तक भी पहुँच जायगी.
जादूगोड़ा : दक्षिणी ईचड़ा पंचायत में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 85 वर्षीय वृद्धा महिला का पेंशन हुआ ऑन स्पॉट स्वीकृत स्वयं सहायता समूहों को बांटे गए ऋण डीटीओ एवं बीडीओ ने लाभुको को दी सरकारी योजनाओं की सौगात,
जादूगोड़ा : मुसाबनी प्रखंड के दक्षिणी ईचड़ा पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया...