दुर्गा पूजा के बाद लगातार आरम्भ हो चुके त्योहारों की श्रुंखला के बीच फ्रेंड एंड फ्रेंड्स क्लब लख्खी पूजा कमिटी माटीगोडा
ने पंडाल बना कर लक्ष्मी माता की प्रतिमा स्थापित कर पूजन समारोह आयोजित किया जिसमे माटीगोडा पंचायत के श्रद्धालु शामिल हुए और धन की देवी माता लक्ष्मी की आराधना की .
कमिटी के सदस्य लालन दास ने बताया की यह पूजा वर्ष 2010 में आरम्भ की गयी थी तब से यह क्रम लगातार जारी है .
हर वर्ष पंडाल बना कर प्रतिमा स्थापित कर स्थानीय पुरोहित के सहयोग से काफी वृहत स्तर पर पूजा समारोह आयोजित किया जाता है जिसमे आस – पास के क्षेत्रों में रहने वाले श्रद्धालु शामिल होते हैं . इसके बाद प्रसाद का वितरण भी किया जाता है .
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा कमिटी के सदस्य ललन दास अमित दास मनोज शीट विशाल गोप गोरा पूर्ति कन्हिया राज कुमार आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया .