बहरागोड़ा प्रखंड के पारुलिया व जयपूरा गॉव में गाजन उत्सव मंगलवार को मनाया जायेगा. दोनों गांव के कमेटी ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. सोमवार को दोनों गांव में 13 भक्ताओं ने तलाब में नहाने के बाद पुजारी शिवनारायण महापात्र मैं मंत्रउच्चार के साथ पूजा किया .तथा सबको सिंदूर और माला पहनाया फिर शोभायात्रा निकालकर धूमधाम के साथ कोनारपुल होते हुए 13 भक्ताओं ने मंदिर के पास पहुंचे. मंदिर पहुंचने के 200 मीटर दूरी पर से लपेट ते हुए हठ भक्ति दिखाई. इस अवसर पर महिलाओं ने शंख घंटा बजाकर उत्साहित किया. उसके बाद वक्ताओं ने मंदिर पहुंचकर 5 बार परिक्रमा करके मंदिर में प्रवेश किए तथा वही पर भक्तों को लकड़ी की चौखट में 5 बार झुलाया गया. इसे देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी.फिर सभी लोगों को प्रसाद वितरण किया गया. इस उत्सव को सफल बनाने के लिए दोनों गांव के शिव शंकर कमेटी के सदस्य जुटे हुए हैं.
धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट निर्माण में तेजी लाने के लिए केन्द्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन संजीव कुमार से मिले सांसद विद्युत् बरन महतो
जमशेदपुर : सांसद बिद्युत बरण महतो ने धालभूमगढ़ एयरपोर्ट के निर्माण के लिए मार्ग प्रशस्त करने के लिए केंद्रीय उड्डयन...