बहरागोड़ा प्रखंड के पारुलिया व जयपूरा गॉव में गाजन उत्सव मंगलवार को मनाया जायेगा. दोनों गांव के कमेटी ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. सोमवार को दोनों गांव में 13 भक्ताओं ने तलाब में नहाने के बाद पुजारी शिवनारायण महापात्र मैं मंत्रउच्चार के साथ पूजा किया .तथा सबको सिंदूर और माला पहनाया फिर शोभायात्रा निकालकर धूमधाम के साथ कोनारपुल होते हुए 13 भक्ताओं ने मंदिर के पास पहुंचे. मंदिर पहुंचने के 200 मीटर दूरी पर से लपेट ते हुए हठ भक्ति दिखाई. इस अवसर पर महिलाओं ने शंख घंटा बजाकर उत्साहित किया. उसके बाद वक्ताओं ने मंदिर पहुंचकर 5 बार परिक्रमा करके मंदिर में प्रवेश किए तथा वही पर भक्तों को लकड़ी की चौखट में 5 बार झुलाया गया. इसे देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी.फिर सभी लोगों को प्रसाद वितरण किया गया. इस उत्सव को सफल बनाने के लिए दोनों गांव के शिव शंकर कमेटी के सदस्य जुटे हुए हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा नेता चंपई सोरेन ने माता-पिता और गोंसाडे की पूजा के बाद किया नामांकन
K. Durga Rao सरायकेलाः पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपई सोरेन आज सरायकेला विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। उन्होंने...