चाकुलिया थाना अन्तर्गत कुचियाशोली में एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस पीडिता के वयान के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार कुचियाशोली गांव में एक कार्यक्रम में अपने रिश्तेदार के घर मां मोड़े पूजा में आयी थी. इस दौरान बीती रात नाबालिग लड़की के साथ तीन युवकों ने उसे अपहरण कर अंधेरे में खेत की ओर ले गया और पीड़िता के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया. पीड़िता के अनुसार वह अपने दोस्त के साथ घर में थी. इस बीच रात करीब ढाई बजे तीन युवक आये उस पर एवं उसके दोस्त के साथ जबरदस्ती करने लगे और धमकी देते रहे. नाबालिग युवती विरोध करते रही लेकिन जबरन तीनों युवक एक मोटरसाइकिल में बैठा कर खेत की ओर चेकडेम के पास ले गया. वहां बारी-बारी से युवती के साथ दुष्कर्म किया. उसके बाद सुबह लगभग 4 बजे आरोपी युवकों ने वाइक से ही वापस ला कर घर के पास छोड़ दिया. इसके पहले नाबालिग लड़की की दोस्त उसके परिजनों को घटना की जानकारी दे दिया था. परिजनों ने रातभर आसपास तालाशी की पर नहीं मिला. जब लड़की घर पहुंची तो परिजनों को आपबीती बतायी. परिजनों ने ग्रामीणों के साथ आरोपी युवकों का खोजबीन की तो भागते समय एक युवक को धर दबोचा. अन्य दो युवक भागने सफल रहे. सूचना पाकर पुलिस गांव पहुंची और आरोपी युवक को पकड़ कर थाना लाया गया. इसके बाद पीड़िता को लेकर उसके परिजन चाकुलिया थाना पहुंची घटना की लिखित सूचना दी. पुलिस कारवाई करते हुए अन्य दो आरोपी युवकों को गालूडीह थाना क्षेत्र से पकड़ कर चाकुलिया थाना लाया गया है. इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी वरूण यादव से पूछे जाने पर बताया की पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
शिवभक्तों पर जानलेवा हमला, जगन्नाथपुर थाना में मामला दर्ज
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर में सावन माह में जल चढ़ाने नोवामुंडी स्थित मुर्गामहादेव जाने के क्रम में...