घाटशिला लैंपस में किसानों के लिए स्वर्ण धान बीज का वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुवार को विधायक रामदास सोरेन एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर विधायक ने दो किसानों को धान का बीज का पैकेट भी उपलब्ध कराया. इस अवसर पर आये किसानो को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि वर्तमान में क्षेत्र के किसानों के लिए 20 क्विंटल धान बीज घाटशिला लैंपस में आया है. बीज 17.80 की प्रति किलो की दर पर किसानो को दिया जाएगा. इसके लिए किसानों को आधार कार्ड की फोटो कॉपी जमा करना अनिवार्य होगा जिसके बाद सम्बंधित व्यक्ति का निबंधन हो जायगा और निबंधित किसान को ही स्वर्ण धान बीज मिलेगा. स्वर्ण धान बीज काफी उपजाऊ एवं जल्द फसल तैयार होने वाला बीज है. समय से पहले सरकार द्वारा सभी लैंपस को उपलब्ध कराया गया है ताकि किसान समय से धान की रोपनी कर सकें. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार एस अभिनव, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संतोष कुमार, जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू, मुखिया पार्वती मुर्मू, , उप मुखिया मोना दास बनाओ मुर्मू, सांखी हांसदा, झामुमो नेता काजल डॉन, विकास मजूमदार, वकील हेंब्रम, सुनाराम सोरेन सहित अन्य उपस्थित थे.
पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा नेता चंपई सोरेन ने माता-पिता और गोंसाडे की पूजा के बाद किया नामांकन
K. Durga Rao सरायकेलाः पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपई सोरेन आज सरायकेला विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। उन्होंने...