अनुमंडल अस्पताल घाटशिला में मंगलवार को डेंगू एवं चिकनगुनिया से बचाव के लिए जागरूकता शिविर का शुभारंभ विधायक रामदास सोरेन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि किसी भी बीमारी से बचाव के लिए जागरूकता बहुत जरूरी है. यह बहुत अच्छी बात है कि अभी तक घाटशिला विधानसभा क्षेत्र ही नहीं पूरे अनुमंडल में एक भी चिकनगुनिया और डेंगू के मरीज नहीं मिले हैं. इसके बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एएनएम, एमपीडब्ल्यू एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी गांव-गांव जाकर लोगों को इस बीमारी के संबंध में जानकारी देते हुए जागरूक करेंगे. अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शंकर टुडू ने बताया कि घाटशिला एवं राजस्टेट में जागरूकता के लिए स्वास्थ्य कर्मी लोगों के घर-घर जाकर डेंगू और चिकनगुनिया के संबंध में जानकारी दे रहे हैं.
उन्होंने बताया कि डेंगू एडीज मच्छर के काटने से होता है यह मच्छर स्वच्छ जल में ही पनपता है. इस मच्छर की सबसे बड़ी खासियत है कि यह पैर में या शरीर के निचले हिस्से में ही काटता है. उन्होंने कहा कि इसके काटने के बाद मरीज को तेज बुखार, बदन दर्द, अत्यधिक प्यास लगना, बदन में लाल-लाल चकता आना इसके मुख्य लक्षण है यदि इस तरह की लक्षण पाए जाए तो तत्काल चिकित्सक से परामर्श लें एवं उचित इलाज कराएं. उन्होंने कहा कि कहीं पर भी बरसात का पानी जमने ना दें नहीं तो उस पानी में भी एडीज मच्छर पनपना शुरू कर देंगे. मौके पर मुख्य रूप से अंचलाधिकारी राजीव कुमार, डॉ. नताशा देवगम, विधायक प्रतिनिधि जगदीश भगत, झामुमो नगर अध्यक्ष विकास मजूमदार, 20 सूत्री सदस्य सतीश सीट, अशोक महतो, सुनाराम सोरेन आदि उपस्थित थे.