झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा आकांक्षा – 2023 में रिया हांसदा मेडिकल ग्रुप (एस टी रैंक) में प्रथम स्थान हासिल कर घाटशिला का नाम गौरवान्वित किया है। रिया कुमारी घाटशिला के एक गांव भादुवा की रहने वाली है जो अपने पिता दुखीराम हांसदा एवं माता अलादी हांसदा तथा एक छोटी बहन के साथ नुवाग्राम में एक भाड़े के मकान में रह रही है उल्लेखनीय है कि रिया कुमारी ने इसी सत्र मैट्रिक 2023 में भी अनुमंडल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए रिया कुमारी के प्रशिक्षक तथा श्रद्धा क्लासेस के कर्णधार अजय चक्रवर्ती ने बताया की आकांक्षा परीक्षा झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है इसमें मेडिकल में 50 इंजीनियरिंग में 75 तथा सिलेट में 50 परीक्षार्थी को मौका मिलता है जिसमें चांस मिलने पर सरकार की तरफ से शिक्षण सामग्री, मेडिकल कोचिंग, आवास की सुविधा आदि संपूर्ण खर्च सरकार द्वारा व्यय की जाती है जोकि रिया को आगे डॉक्टरी की पढ़ाई में काफी मददगार साबित होगी ।
धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट निर्माण में तेजी लाने के लिए केन्द्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन संजीव कुमार से मिले सांसद विद्युत् बरन महतो
जमशेदपुर : सांसद बिद्युत बरण महतो ने धालभूमगढ़ एयरपोर्ट के निर्माण के लिए मार्ग प्रशस्त करने के लिए केंद्रीय उड्डयन...