विश्व नाट्य दिवस के अवसर पर घाटशिला में अलग-अलग दो मंचों पर कुल 3 बांग्ला नाटकों का सफल मंचन हुआ। संस्कृति सांसद दाहीगोड़ा में उलूबेरिया के नाट्य गोष्ठी द्वारा सोमू मुखोपाध्याय द्वारा रचित एवं जयंत मंडल द्वारा निर्देशित बांग्ला नाटक “सातटी तारार तिमिर” (7 तारों का अंधेरा) का सफल मंचन हुआ । इस आयोजन में मुख्य रूप से तापस चटर्जी, भास्कर नायक, कंचन कर, प्रदीप धर आदि ने अहम भूमिका निभाई।वही विभूति स्मृति संसद एवं संयुक्त नाट्य कला केंद्र द्वारा विभूति मंच पर खड़कपुर के नाट्य गोष्ठी “आलकाप” द्वारा प्रायोजित कृष्ण कुमार घोष द्वारा रचित बांग्ला नाटक “शार्दुल” (शेर) का मंचन हुआ तदोपरांत इसी मंच पर कल्पना बरुआ द्वारा निर्देशित व देवेंश ठाकुर द्वारा रचित और एक बांग्ला नाटक “एकाकीत्वेर दिन लिपि” (अकेलेपन का दिनचर्या) का भी मंचन हुआ। उक्त आयोजन में मुख्य रूप से अनूप दत्ता सुशांतो सीट मीठो विश्वास आदि के साथ अम्लान राय, दिलीप सरकार, शेखर मल्लिक, गणेश मुर्मू ,संजय मुखी आदि ने किया दोनों कार्यक्रमों में काफी संख्या में दर्शकों ने नाटक का लुफ्त उठाया एवं कलाकारों का हौसला अफजाई की।
चाकुलिया स्थित शिल्पिमहल में रविन्द्र -नजरुल संध्या आयोजित , बांग्ला भाषा के प्रचार -प्रसार पर जोर
चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित शिल्पीमहल में रविन्द्र नजरूल संध्या का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक...