दुमका: बाल कल्याण समिति के समक्ष बुधवार को एक बालिका को प्रस्तुत किया गया। यह बालिका सोमवार की देर रात को काठीकुंड के गांधी चौक के समीप भटकते हुए पायी गयी थी। पुलिस ने इस बालिका को रात के 12ः30 बजे बाल कल्याण समिति के चेयरपर्सन डॉ अमरेंद्र कुमार के निर्देश पर बाल गृह (बालिका) धधकिया, दुमका में पहुंचा दिया था। समिति के समक्ष दिये अपने बयान में बालिका ने अपना नाम मनीषा और पिता का नाम महान बताया। घर के बारे में पूछने पर बालिका ने गुम्मामोड़, गोविंदपुर मखदुमपुर का नाम ले रही है। इसके आगे बालिका कुछ भी बताने में असमर्थ है। समिति के चेयर पर्सन डॉ अमरेंद्र कुमार एवं सदस्य डॉ राजकुमार उपाध्याय ने मामले की सुनवाई करते हुए बालिका को तत्काल बालिका गृह में आवासित करने का आदेश दिया गया है। परिवार में रिस्टोर करने के लिए बालिका के सर्वोत्तम हित में निर्णय लेते हुए समिति ने उसका फोटो जारी करते हुए आम लोगों से अपील किया है कि यदि वह इस बालिका के घर या अभिभावकों के बारे में जानते हैं तो समिति को सूचित करें ताकि उसे उसके परिवार से मिलाया जा सके।
CM-Hemant-Soren-hoisted-the-tricolor-in-Dumka-Police-Line-ground
Mohit Kumar दुमका : गणतंत्र दिवस के मौके पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पुलिस लाइन मैदान में झंडा...