दुमका: गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे गुरुवार को एमपी-एमएलए के विशेष अदालत अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी जितेंद्र राम के न्यायालय में दो मामलों में पेश हुए. मधुपुर उप चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के दर्ज एक मामले में उन्हें जमानत मिल गयी.देवघर में वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव के दौरान दर्ज एक मामले में सांसद निशिकांत दुबे, देवघर विधायक नारायण दास और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिवाकर गुप्ता की पेशी हुई. इस मामले में तीनों का बयान अदालत में दर्ज हुआ. अदालत से निकल कर मीडिया से बातचीत में निशिकांत दुबे ने सोरेन परिवार और राज्य पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैं जब कुछ भी बोलता हूं तो लोगों को बहुत बुरा लगता है लेकिन सच्चाई यही है कि हेमंत सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है.