जमशेदपुर: बिरसानगर थाना अंतर्गत लोयोला बीएड कॉलेज के नजदीक शुभम मेडिकल के पास से आज सुबह लगभग 10 बजे उमा पांडेय नामक महिला के गले से सोने की चैन की छीनतई कर ली गई।
बिरसानगर में लोयोला बीएड कॉलेज के पास साधुडेरा निवासी शैलेश पांडेय की पत्नी उमा पांडेय श्रावण सोमवारी को पूजा करने घर के पास स्थित मंदिर में जा रही थी। इस बीच बाइक पर सवार दो युवक किसी का पता पूछने के लिए उनके पास आए। इनमें से एक ने उनके गले से सोने की चैन छीन ली और तेजी से भाग निकले। इस कारण उनके गले में खरोंच भी आ गई है।
घटना के संबंध में बिरसानगर थाना में शिकायत की गई है। घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला, जिसमें बाइक सवार दो युवक भागते दिख रहे हैं। पुलिस घटना के आधार पर अपराधियों की तलाश में जुट गई है।