चाकुलिया प्रखंड के माटियाबांधी पंचायत के गंगा गांव स्थित गोटाशिला पहाड़ की पूजा धूमधाम से की गई. पूजा के अवसर पर मेला का भी आयोजन किया गया. गोटाशिला पहाड़ पूजा करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी. गोटाशिला पहाड़ पूजा प्राचीन पूजा है और विगत कई वर्षों से 40 मौजा के ग्रामीण अच्छी बारिश और खुशहाली के लिए पूजा करते आ रहे हैं. प्रखंड के विभिन्न गांवों से ग्रामीण विभिन्न वाहनों पर सवार होकर गंगा तक पहुंचे और यहां से दो किमी पैदल चलकर गोटाशिला मंदिर पहुंचे और श्रद्धा पूर्वक भगवान शिव की पूजा कर क्षेत्र की खुशहाली और अच्छी बारिश के लिए कामना की. पुजारी सुदेव घोषाल ने लोगों की पूजा कराई. इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य धारित्री महतो गोटाशिला पहाड़ पहुंचकर दो किमी पैदल चलकर गोटाशिला मंदिर पहुंचे और श्रद्धा पूर्वक भगवान शिव की पूजा कर क्षेत्र के लोगों के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. इस दौरान जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो द्वारा पुजारियों के लिए भेजा गया अंग वस्त्र देकर पुजारियों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य जगन्नाथ महतो, मुखिया जादुनाथ हेंब्रम, पार्थों महतो, मनिद्र महतो, पिंटू महतो, रामराय हेंब्रम और कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित थे.
शिवभक्तों पर जानलेवा हमला, जगन्नाथपुर थाना में मामला दर्ज
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर में सावन माह में जल चढ़ाने नोवामुंडी स्थित मुर्गामहादेव जाने के क्रम में...