मुसाबनी प्रखंड के दक्षिणी इंचड़ा पंचायत में इन दिनों कई सरकारी योजनायें दम तोड़ने लगी है। इस पंचायत में कई योजनाओं का शिलान्यास तो हुआ परंतु कार्य धरातल पर दिखाई नहीं दिया l वर्तमान हालत ये बयान करते हैं की इस पंचायत के कई कार्य कागज़ों पर ही पूर्ण कर दिया गया । इस पंचायत का क्षेत्रफल एक वर्ग किलोमीटर में है । मुसाबनी प्रखंड के दक्षिणी इंचड़ा पंचायत में बारह वर्ष के पंचायत कार्यकाल की अवधि में सभी पंचायतों की तरह इस पंचायत का 13वें , 14वें और 15वें वित्त आयोग के तहत इन 12 वर्ष में कुछ खास विकास नही हो पाया है । लगभग एक वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में फैले इस पंचायत का 99 % भूमि यूसिल कंपनी के अधीन आती है । जिसके कारण कई विकास कार्यों को यूसिल द्वारा ही कर दिया जाता है । और जो योजनायें पंचायत के माध्यम से आती भी हैं वो शिलान्यास से आगे बढ़ ही नहीं पाती और कागजो में पूर्ण दिखा दी जाती हैं l जिसके कारण ग्रामीण अपने अधिकार से आज भी वंचित हैं l लाभ की बात कौन करे ? बात इतने पर ही ख़त्म नहीं होती खुलेआम किये जा रहे भ्रष्टाचार की बानगी देखिये पंचायत भवन के दोनों तरफ नाली निर्माण कार्य में एक ही योजना का दो बार पार्ट वन और पार्ट टू कर शिलान्यास किया गया है इसमें साफ़ है की सरकार को चूना लगा कर सरकारी राशि का गबन किया गया है। नाली निर्माण के एक योजना की प्राक्कलित राशि लगभग 2,49,500 रुपए है । वही लगभग एक साल बीतने को है और अब भी कार्य अधुरा पड़ा है। वही 15 वे वित्त आयोग के तहत पांडुडीह टोला के हाता मुसाबनी मुरुम पथ से संडे हो के घर तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य पर कही इट बिछी हुई है तो कहीं ढलाई किया गया है । वही इन सारी योजनाओं में ऐसी भी योजना है जिसका कार्य आरंभ लगभग एक वर्ष पूर्व ही हो चूका है मगर वर्तमान स्थिति ये है की तक शिलापट्ट पर योजना से संबंधित जानकारी ही अंकित नहीं की गयी है । साल भर होने को है परंतु दक्षिणी इंचड़ा पंचायत में सड़क सवरने के बजाय बिगड़ने लगी है। ग्रामीण तो यह तक कहने लगे हैं की इससे अच्छी तो कच्ची सड़क ही थी .
पूर्व में इस मामले की गंभीरता से जांच किये जाने की बात तत्कालीन डीडीसी प्रदीप प्रसाद ने कही थी जिसके बाद उन्होंने कार्य स्थल पर जाकर निरीक्षण भी किया था परंतु उनके सेवानिवृत्त हो जाने के बाद मामला एक बार फिर ठन्डे बस्ते में है l और अब इन योजनाओं की जांच करने वाला कोई नही है। ग्रामीण आरोप लगाते हैं की काम के दौरान एक स्थानीय दलाल टाइप छुटभैया नेता कार्यस्थल पर सक्रीय दिखता था और सही काम करने के लिए बोलने पर मुसाबनी प्रखंड के वरीय अधिकारीयों से अपने मधुर सम्बन्ध होने की बात बड़ी शान से कहकर लोगों को झिड़क देता था l सूत्र बताते हैं की कि इन दिनों कार्य से संबंधित राशि के भुगतान को लेकर ठेकेदार लगातार प्रखंड कार्यालय के चक्कर काट रहा है।
वही क्षेत्र के समाजसेवी सह भाजपा जिला प्रवक्ता विनोद सिंह ने कहा कि पंचायत में अधूरे कार्य को लेकर कई बार लोगो की शिकायत मिल चुकी है एवं एक जनप्रतिनिधि होने के नाते जल्द ही कार्य से संबंधित मुसाबनी बीडीओ एवं जिला के उपायुक्त से मिलकर जांच की मांग किया जाएगा।