वन सुरक्षा महासमिति के तत्वाधान में 18 जून को आयोजित होने वाले पर्यावरण के समापन दिवस की तैयारियों का प्रशासनिक पदाधिकारियों ने शुक्रवार को जायजा लिया। रविवार को महामहिम राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन चाकुलिया नया बाजार स्थित केएनजे हाई स्कूल पहुंचेंगे। इसके बाद राज्यपाल स्कूल कैंपस में पौधारोपण के बाद कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे। इसको लेकर शुक्रवार को एसडीओ सत्यवीर रजक, डीईओ निर्मला कुमारी ने केएनजे हाई स्कूल का जायजा लिया। मौके पर बीडीओ देवलाल उरांव, सीओ जयवंती देवगम, नगर प्रबंधक मोनिश सलाम, प्रभात मिंज आदि मौजूद थे। इस अवसर पर एसडीओ ने केएनजे के गेट के समीप ब्लॉक रोड के किनारे जेसीबी लगाकर मिट्टी के ढेर को समतल कराया। इस दौरान स्कूल कैंपस के अंदर टूटा फूटा बिल्डिंग का मटेरियल को भी जेसीबी के सहयोग से हटवाया। निरीक्षण के दौरान डीईओ निर्मला बरेली आने केएनजे हाई स्कूल के शिक्षकों को स्टाफ रूम को खाली करवा कर, सेफ रूम के लिए रंग-रोगन कराने का निर्देश दिया। स्कूल के शौचालय की स्थिति को देखकर डीईओ ने शिक्षकों पर जमकर भड़ास निकाली और व्यवस्था में सुधार का निर्देश दिया l प्राप्त जानकारी के मुताबिक केएनजे हाई स्कूल में होने वाले सभा के समापन के बाद वापसी के क्रम में पीडी बगान स्थित निरंकारी संस्था के कैंपस में राज्यपाल का कार्यक्रम भी आयोजित होगा। वहां राज्यपाल ग्रामीणों से वार्ता करेंगे। इस दौरान कुछ लोगों के बीच राज्यपाल द्वारा परिसंपत्ति का वितरण भी वितरण किया जाएगा।
शिवभक्तों पर जानलेवा हमला, जगन्नाथपुर थाना में मामला दर्ज
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर में सावन माह में जल चढ़ाने नोवामुंडी स्थित मुर्गामहादेव जाने के क्रम में...