जमशेदपुर: रविवार को मनपीटा राजस्व ग्राम में ग्राम प्रधान रामचरण कर्मकार की अध्यक्षता में वृहत ग्राम सभा का अयोजन किया गया। ग्राम सभा में 64 ग्राम सभा के माझी बाबा, मुंडा, ग्राम प्रधान एवं तोरप परगना साथ ही पूरे कोल्हान के समाजिक आंदोलनकारियों ने हिस्सा लिया।
ग्राम सभा में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान मनपीटा ग्राम में बिना ग्राम सभा कर हैवी मोटर्स वीकल ट्रेनिंग सेन्टर निर्माण के लिए जिला प्रशासन द्वारा परिवहन विभाग को भूमि हस्तांतरण का विरोध किया गया।
कुमार चन्द्र मार्डी ने कहा कि पेसा नियमावली बनने के बाद टीएसी द्वारा स्वीकृति देने के बावजूद इसकी गजट के मध्यम से अधिसूचना जारी होनी चाहिए थी। आदिवासी विधायकों एवं मंत्री को इसका संज्ञान लेना चाहिए था। उन्होंने कहा कि पांचवीं अनूसूची क्षेत्र में ग्राम सभा के अंतगर्त आने वाली किसी भी किस्म की जमीन को ग्राम सभा की अनुमति के बिना किसी भी विभाग को हस्तांतरण करने का अधिकार नहीं है। आसनबानी तोरप परगना बाबा हरिपदो मुर्मू ने कहा कि मनपीटा ग्राम सभा के साथ पूरा माझी परगना माहल खड़ा है। उन्होंने महिलाओं से भी आगे आने की अपील की।
ग्राम सभा में सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव भी पारित किए गए। इस दौरान हेैवी मोटर्स व्हीकल ट्रेनिंग सेंटर के विरोध का प्रस्ताव पारित किया गया। सभी ग्राम सभा के पांरपरिक ग्राम सभा के माझी बाबा, मुंडा, एवं ग्राम प्रधान ने प्रस्तावित हैवी मोटर्स वीकल ट्रेनिंग सेंटर का विरोध करते हुए मिलकर लड़ने का फैसला लिया। इसके साथ ही भूमि बैंक नीति को निरस्त करवाने, भूमि अधिग्रहण संशोधन कानून 2018 को निरस्त करवाने का प्रस्ताव पारित हुआ। इसके अलावा 24 मई को उपायुक्त कार्यालय में धरना प्रदर्शन करने और स्थानीय विधायक को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। इससे पहले 23 मई को मुख्यमंत्री से भी मुलाकात करने का निर्णय लिया गया।
ग्राम सभा में तोरप परगना बाबा हरिपादो मुर्मू, सूतरेत परानिक लेदम किस्कू, कुमार चन्द्र मार्डी, डेमका सोय,कृष्णा लोहार , जयसिंह मुडां, माझी बाबा कृष्णा हेम्ब्रम, माझी बाबा सरजू बास्के, मुंडा दिकू मेलगांडी, मुंडा, अर्जुन समड, बृहस्पति सिंह सरदार, बेंगाल सोरेन, सुमित कर, सुनील हेम्ब्रम, दिनकर कच्छप, जयनरायण मुंडा, मदन महतो, विष्णु पदो गोप, फणी भूषण महतो, दीपक रंजीत, अजीत र्तिकी, सोमनाथ पाड़ेया, लक्षण लोहर, बुका हो सहित ग्रामीण मौजूद थे। बैठक का संचालन कृष्णा लोहर ने किया।