चाकुलिया : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि चाकुलिया प्रखंड के 50 से अधिक गाँवों के लोग जंगली हाथियों के उपद्रव से परेशान हैं. हाथियों के उत्पात से कृषि कार्य तो प्रभावित हो ही रहा है साथ ही ग्रामीणों के आजीविका पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है. बीमारी की स्थिति में लोगों को इलाज करवाने शहर जाना भी संभव नहीं हो पा रहा है. शाम होते ही हाथियों के डर से लोग घर में दुबक कर रहते हैं. हाथी प्रभावित गाँवों के लोगों की स्वास्थ्य संबंधी कठिनाइयों को दूर करने के लिए चाकुलिया के जामुआ गाँव में 16 जुलाई को विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान जंगलों से आच्छादित जामुआ गाँव में 16 जुलाई को होने वाले निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में जमशेदपुर तथा आसपास के अनुभवी चिकित्सकों के 12 अनुभवी डाॅक्टरों के द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें चिकित्सीय सलाह प्रदान किया जाएगा तथा डाॅक्टरों के परामर्श पर मरीजों को निःशुल्क दवाईयां भी प्रदान किया जाएगा.
पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा नेता चंपई सोरेन ने माता-पिता और गोंसाडे की पूजा के बाद किया नामांकन
K. Durga Rao सरायकेलाः पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपई सोरेन आज सरायकेला विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। उन्होंने...