K. Durga Rao
चांडिल: सरायकेला खरसावां जिले के कपाली ओपी अंतर्गत कपाली-पारडीह मुख्य सड़क पर स्थानीय प्रशासन के द्वारा तड़के छः बजे से रात के 10 बजे तक भारी वाहनों के परिचालन के बाद भी प्रतिदिन हायवा सहित विभिन्न प्रकार के मालवाहक वाहनो का परिचालन धड़ल्ले से हो रही है। दिन भर भारी वाहनों के चलने से छोटे चार पहिए, तीन पहिए और दो पहिए सहित पैदल चलने वालों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। वहीं भारी वाहनों के दिन भर परिचालन होने से स्थानीय दुकानदार भी प्रभावित हो रहे हैं। ऊपर से इसी तरह बेधड़क बिना किसी रोक टोक के प्रशासन की मौन सहमति से भारी वाहनों के सड़क पर दौड़ने से लोगों को जान माल की क्षति होने की चिंता लगी रहती है।
ज्ञात हो कि बीते वर्ष उक्त सड़क पर शाम छः बजे के समय मल्लिक गार्डन के समीप गिट्टी लदे हाइवा ने एक स्कूटी को अपने चपेट में ले लिया था, स्कूटी पर सवार एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई थी। आक्रोशित लोगों ने उस वक्त हाइवा को पूरी तरह क्षतिग्रस्त करने के उपरांत सड़क जाम कर दिया था, फटना के उपरांत स्थानीय लोगों का आक्रोश इस कदर परवान चढ़ गया था कि घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन पर ही वहां के लोग हावी हो चले थे, इसका नतीजा हुआ की प्रशासन को वहां से भाग खड़ा होना पड़ा था। फिर वहां के कुछ अमनपसंद लोग और पत्रकारों ने हालत को बेकाबू होने से बचाए रखा. शायद स्थानीय प्रशासन उसी दिन की पुनरावृत्ति की अपेक्षा कर रहे हैं ?