जमशेदपुर
श्री श्री साकची शिव मंदिर एवं श्री श्याम परिवार द्वारा हर साल की तरह इस वर्ष भी मंदिर परिसर में बाबा श्याम के संग फूलों की होली खेली जायेगी। यह अपने आप में अद्धभुत नज़ारा होगा। एक तरफ श्याम बाबा होंगे तो दूसरी तरफ उनके भक्त उनके भजनों पर थिरकते हुए फूलों की होली का आनंद लेंगे।
आगामी 17 मार्च गुरूवार की रात्रि 9 बजे से होने वाले फूलों की होली कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। आमंत्रित कलाकारों द्वारा बाबा श्याम के भजनों के साथ होली का धमाल भी होगा। इस संबंध में संस्था के अध्यक्ष बबलू अग्रवाल और मोहित शाह ने बताया कि खाटू श्याम को फागुन का महीना अतिप्रिय है और वे सभी भक्तों को अपना पूरा आशीर्वाद देते हैं। रंगों का त्योहार होली में अगर प्यारे बाबा खाटू श्याम के संग होली खेलने का अवसर मिले तो उसे चुकना नहीं चाहिए।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सुभाष शाह, सुरेश अग्रवाल, उमेश शाह, नरेश अग्रवाल, कमलेश चौधरी, गिरिधारी लाल खेमका, तुषार जिंदाल, अमित शाह, आशीष खन्ना, पवन खेमका, नरेश सिंघानिया आदि लगे हुए हैं।