चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत भातकुण्डा पंचायत के काशियाबेड़ा गांव में पेयजल आपूर्ति की समस्या को देखते हुए विधायक निधि योजना से रविवार को चापाकल निर्माण कार्य का भुमीपुजन का नरियल फोड़कर विधायक प्रतिनिधि राकेश महान्ती ने शुभारंभ किया. ज्ञात हो की पिछले दिनों क्षेत्र के दौरा के क्रम में ग्रामीणों ने चापाकल निर्माण का मांग किया था. वादे के मुताबिक एक महिने के अंदर चापाकल निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया. इस दौरान ग्रामीणो ने विधायक का आभार जताया. इस मौके पर गौतम शर्मा, मनोज महतो, पिन्टू प्रमाणिक, विशाल शर्मा, हेमन्त सरार्फ, गौरव शर्मा, निकुंज लोधा, अमन दास आदि उपस्थित थे.