बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत भुतिया और मानुषमुड़िया पंचायत में शनिवार को मनरेगा योजना अंतर्गत राज्य सरकार की महत्वकांक्षी बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत “लोग जोड़ें, गड्ढा कोड़ें” महाअभियान चलाया जा रहा है. इस महा अभियान के तहत भुतिया पंचायत के ठुमाल बास्के के जमीन पर और मानुषमुड़िया पंचायत अन्तर्गत रमेश हेम्ब्रम के जमीन पर बांस बागवानी की की विधिवत शुरुआत विधायक समीर कुमार मोहंती द्वारा किया गया. ज्ञात हो की विधायक समीर मोहंती ने मनरेगा के तहत लगाए जाने वाले फलदार पौधों के साथ साथ इस बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र की आर्थिक क्रांति वाली बाँस की खेती हेतु विभाग से बात कही थी एवं जिला समनव्य एवं क्रियानवन समिति दिशा की बैठक मे बाँस को कृषि योग्य मे लाने की बात कही थी. जिससे किसान को आर्थिक मजबूती ज्यादा मिल सके. संभवतः इसमें नुकसान कम देखने को मिलता है. नहीं के बराबर जिसे आज पुरे बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रखण्ड चाकुलिया, बहरागोड़ा एवं गड़ाबन्धा मे लागु करते हुए जिला प्रशासन ने बाँस की खेती के लिए ये योजना एकड़ मे लेकर आई है. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार साहू, सहायक अभियंता प्रताप मोहंती, कनीय अभियंता अभिजित बेरा, संबंधित पंचायत के मुखिया विधान चंद्र मांडी, राम मुर्मू, बीस सूत्री उपाध्यक्ष सुरेंद्र नाथ हाँसदा, झामुमो नेता बापि बंद, संजीव दास, तारक घाटवारी, पंकज भोल , रोबिन सोरेन, लाभुक किसान,प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.
शिवभक्तों पर जानलेवा हमला, जगन्नाथपुर थाना में मामला दर्ज
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर में सावन माह में जल चढ़ाने नोवामुंडी स्थित मुर्गामहादेव जाने के क्रम में...