झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा जारी दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम मे चाकुलिया की बेटी श्रेया सोनगिरी राज्य स्तर पर प्रथम टॉपर हुई है. लेकिन कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण विधायक समीर मोहंती शुक्रवार को बाजपेय नगर स्थित उनके आवास पहुंचे. इस दौरान विधायक समीर मोहंती ने चाकुलिया की एक गौरव बनी इस बेटी को सम्मानित करने उनके आवास पहुंचकर स्टेट टॉपर श्रेया सोनगिरी के साथ-साथ उनके माता पिता सहित विद्यालय के प्रधानध्यापक सुनील महतो को भी उपहार देकर सम्मानित किया. इस दौरान विधायक ने कहा कि जल्द ही प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा विधायक समीर मोहंती ने आनंद मार्ग स्कूल को मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर परिणाम होने पर स्कूल को बच्चों की पढ़ाई के लिए 3 कंप्यूटर और 10 पंखा देने की घोषणा की. इस मौके पर गौतम दास, राजा बारिक, विशाल बारिक, बिस्वजीत दास, बासुदेव महतो, प्रणव बेरा, अनूप अग्रवाल, सुमित दास आदि उपस्थित थे.
शिवभक्तों पर जानलेवा हमला, जगन्नाथपुर थाना में मामला दर्ज
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर में सावन माह में जल चढ़ाने नोवामुंडी स्थित मुर्गामहादेव जाने के क्रम में...