चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत लोधाशोली पंचायत के राजबांध (कदमडीहा) गांव में एक व्यक्ति को जंगली हाथी ने शाम को कुचल कर मार डाला. ग्रामीणों ने वन विभाग की सूचना दिया कि 6 हाथियों का एक झुंड राजबांध – कलसीमुग गांव में प्रवेश किया है. रास्ते से गुजर रहा एक व्यक्ति को कुचल कर मार डाला है और हाथियों का झुण्ड कलसीमुंग गांव के पास व विभाग की पौधाशाला में घुस कर पौधे को तसनस कर दिया है. घटना की सूचना पाकर विधायक समीर मोहंती अस्पताल पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी ली. समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पाई है.