जमशेदपुर : जमशेदपुर के सुंदरनगर थाना से महज़ 100 मीटर की दूरी पर जोंड्रागोड़ा लाइन टोला स्थित सुरक्षाकर्मी का काम करने वाले व्यक्ति एम जेम्स के घर पर फर्जी इनकम टैक्स का अधिकारी बनकर 6-7 लोग जबरन घुसे और तलाशी के नाम पर डकैती की घटना को अंजाम देकर और नगदी और गहने लूटकर भाग खड़े हुए. सुबह की रौशनी में घटी यह घटना सोमवार सुबह 8 बजे की है. आईटी अधिकारी के रूप में आये डकैतों ने आधे घंटे में ही सभी घर ने नकद और जेवर को कब्जे में कर लिया और फिर सबकुछ लेकर फरार हो गए.
घटना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए एम जेम्स की मां एम मेरी ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे वह अपनी बेटी के साथ घर पर थी जबकि उनका बेटा एम जेम्स बेल्डीह स्कूल में अपनी ड्यूटी पर था. उसी समय 6 से सात की संख्या में कुछ अनजान लोग लोग उनके घर में जबरन घुस आये जिनमे एक महिला भी शामिल थी. अन्दर घुसने के बाद सभी लोगों ने मिलकर प्रवेश द्वार को बंद कर दिया. पूछने पर उनलोगों ने कहा की हमलोग इनकम टैक्स के अधिकारी हैं तुम्हारे घर पर रेड पड़ी है . इसके बाद तीन लोगों ने उनकी बेटी और उन्हें बंधक बना दिया और तीन लोग सभी कमरे में घुसकर तलाशी और तोड़फोड़ करने लगे. इस क्रम में उन लोगों ने घर में रखे नगद 8 हज़ार रुपये और सभी गहने अपने कब्जे में ले लिया. लुटे गए गहनों की कुल कीमत लगभग 16-17 लाख रुपये है. इसके बाद उनलोगों ने एक कागज में साइन करवाया और दरवाजा खोलते हुए तेजी के साथ बाहर चले गए. उन्होंने इसके बाद घटना की जानकारी पाने बेटे को दी. इसके बाद एम जेम्स ने सुंदरनगर थाना में पूरी घटना की जानकारी देते हुए लिखित शिकायत की है. इधर शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.