चाकुलिया प्रखंड के सरडीहा पंचायत स्थित पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे मौराबांधी गांव में गुरुवार की रात रामलाल जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया है. इस दौरान हाथी ने सानंद बेरा की दुकान को तोड़ दिया. दुकान में रखे तेल को नष्ट कर दिया. हाथी ने दुकान में रखे मूढ़ी समेत अन्य सामान को खाकर और रौंदकर बर्बाद कर दिया. हाथी द्वारा दुकान तोड़े जाने से सानंद बेरा को करीब 15 हजार रुपए का नुकसान हुआ है. तोड़फोड़ करने के बाद हाथी पास के जंगल में चला गया. ज्ञात हो कि यह गांव चारों ओर से साल के जंगल से घिरा हुआ है. यहां अक्सर जंगली हाथी उपद्रव मचाते हैं. इधर, मटियाबांधी पंचायत के बासाडीहा गांव के खड़ियाडांगा टोला में गुरुवार की रात करीब 10 बजे हाथी ने देवेंद्र महतो के घर को तोड़ दिया. ग्रामीणों के मुताबिक तीन हाथियों का दल रात्रि करीब 10 बजे टोला में घुस आया था. हाथी पास के ही जंगलों में हैं. इस कारण ग्रामीण भयभीत हैं. जंगली हाथियों के पैसे ग्रामीण को रतजगा करने के लिए विवश होना पड़ रहा है.
शिवभक्तों पर जानलेवा हमला, जगन्नाथपुर थाना में मामला दर्ज
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर में सावन माह में जल चढ़ाने नोवामुंडी स्थित मुर्गामहादेव जाने के क्रम में...