घाटशिला अनुमंडल के मुसाबनी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से शादी का झांसा देकर 6 साल तक दुष्कर्म करने तथा धर्म परिवर्तन करवाने का मामला प्रकाश में आया है. इस सम्बन्ध में पीडिता ने मुसाबनी थाना में पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज करने का आवेदन दिया है. पुलिस को दिए गए आवेदन के अनुसार इस मामले में मुसाबनी सिंदाडेरा निवासी शमशेर खान, उसकी पत्नी, भाई शमशाद और दो बेटों को आरोपी बनाया गया है. इसके अलावा आरोपियों पर धर्म परिवर्तन कराने का भी आरोप लगाया गया है.
इस सम्बन्ध में पीडिता ने बताया कीवर्तमान में उसकी उम्र 19 वर्ष है वह वर्ष 2018 में शमशेर खान से मिली थी इस दौरान उनमे दोस्ती हुई उसके बाद शमशेर ने उसे शादी का झांसा दिया और उसका शोषण करता रहा. इस बीच उसने उसका धर्म परिवर्तन भी करवा दिया. जिस समय वह आरोपी से मिली थी उस समय वो नाबालिग थी वर्तमान में वह बालिग़ हुई तो उसने थाना में मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया. जिसके बाद पुलिस सक्रीय हुई और हर बिंदु पर बारीकी से जांच कर रही है. इसके बाद ही कोई कारवाई की जा सकती है.