तेजी से बढ़ते हुए ठण्ड के मद्देनज़र उत्तरी ईचड़ा पंचायत भवन में जरुरतमंदो के बीच पंचायत की ओर से कम्बलों का वितरण किया गया . इस मौके पर मुखिया के साथ सभी वार्ड सदस्य भी उपस्थित रहे .
पहली खेप में 100 कम्बलों का वितरण किया गया .
मुखिया मंजीत सिंह ने बताया की प्रथम बार में 100 लोगों को चिन्हित कर उन्हें कम्बल दिए गए हैं . इसके बाद यह अभियान अलग -अलग वार्ड एवं टोलो में चलाया जायगा और लोगों को उनके द्वार तक पहुंचा कर कम्बल प्रदान किया जायगा . बढती ठण्ड को देखते हुए स्थानों को चिन्हित कर आने वाले समय में अलाव की व्यवस्था भी की जायगी . वर्तमान में अभी पंचायत में कई योजनाओं की रूपरेखा तैयार की गयी है जिसका सुखद परिणाम जल्द ही लोगों को देखने को मिलेगा .
इस अवसर पर पंचायत के उप मुखिया रूपक कुमार मंडल, पंचायत स्वयंसेवक रोमन मंडल , वार्ड सदस्यों में वार्ड संख्या -09 से सोनाली सोरेन , वार्ड संख्या -06 से सुमित्रा गिरी ,वार्ड संख्या -04 से जलेश्वरी पात्रो , नमीता बेरा, भानुमती कालिन्दी, संगीता उरांव, सुलेखा रानी मंडल, भगवत हांसदा भी उपस्थित रहे .