दक्षिणी ईचड़ा पंचायत में मुखिया के खिलाफ पिछले दो महीनो से चली आ रही रही वार्ड सदस्यों और पंचायत समिति सदस्य की गुटबंदी जल सहिया के चुनाव में खुल कर जनता के सामने आ गयी . ग्रामीणों की मांग पर मुखिया द्वारा लोकतान्त्रिक तरीके से चुनावी प्रक्रिया करवाने का प्रयास उप मुखिया और पंचायत समिति सदस्य के हंगामे की भेंट चढ़ गया . आलम ये रहा की जब प्रत्याशी के समर्थन में हाथ खड़े किये लोगों पर पांडूडीह गाँव ग्रामीणों ने बाहरी होने का सवाल उठाया तो मुखिया मंजरी बांड्रा ने सभी लोगों से अपना -अपना पते का प्रमाण प्रस्तुत कर पंचायत का निवास पता प्रमाणित करने को कहा इसपर उप मुखिया माला गुप्ता और पंचायत समिति सदस्य चंदा मुखी ने अपने समर्थको के साथ मिलकर जमकर बवाल काटा और चुनाव प्रक्रिया को बाधित करते हुए अपने समर्थको के साथ सभा कक्ष से बाहर चली गयी . जिसके बाद मौके पर उपस्थित पांडूडीह गाँव के ग्रामीणों ने मुखिया मंजरी बांड्रा के समर्थन की घोषणा करते हुए पंचायत समिति सदस्य और उप मुखिया के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सीधे -सीधे ग्राम सभा में गलत तरीके से बाहरी लोगों को लाकर चुनाव में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया . ग्रामीणों ने कहा की ग्राम सभा के लिए तय समय पर एक वार्ड सदस्य बिनाका मुखी को छोड़ कर कोई भी वार्ड सदस्य और उप मुखिया तथा पंचायत समिति सदस्य सभा स्थल पर नहीं पहुंचे . इसके बाद सभी लोगों ने पहचान पत्र लाने के लिए दो घंटे का समय माँगा और जब समय दिया गया तो बाहरी लोगों को लाकर ग्राम सभा को गलत ढंग से प्रभावित करने का प्रयास किया गया . सभी ग्रामीणों ने एक स्वर से अपनी मुखिया मंजरी बांड्रा का समर्थन कर उच्चाधिकारियों से मिलकर दोनों प्रतिनिधियों की शिकायत करने की बात कही .
पंचायत की मुखिया मंजरी बांड्रा ने कहा की पंचायत में काफी समय से जल सहिया का चुनाव लंबित था इसलिए 25 जनवरी को ग्रामीणों की सहमती से ग्राम सभा कर जल सहिया का चयन करना निश्चित किया गया था . इसकी अग्रिम सूचना सभी वार्ड सदस्यों को दी गयी थी . इसके बाद भी पंचायत समिति सदस्य एवं उप मुखिया ने पंचायत के कार्य में अनावश्यक रूप से हस्तक्षेप करके मुखिया को अपमानित करने का काम किया वो लोग गलत तरीका अपना कर लोकतान्त्रिक तरीके से कराये जा रहे चुनाव जबरन को स्थगित करवाने के लिए अड़े हुए थे . उन्होंने कहा की पंचायत के निवासियों का हित सर्वोपरि है इसके लिए किसी भी गुटबाजी से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है . जनता सब देख रही है पंचायत में विकास के काम तेज गति से करना मेरी प्राथमिकता है . इसके लिए पंचायत के जो भी वार्ड उपेक्षित हैं वहां की जनता से सीधा संवाद स्थापित करके उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास जारी रहेगा .
इधर हंगामा होने की सुचना पाकर जादूगोड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया .
मुखिया के समर्थन में आये पांडूडीह के ग्रामीणों में जवानी हेम्ब्रम महेंद्र हेम्ब्रम ,बेजे हो ,सोना बोदरा ,बिमला हेम्ब्रम ,सोमवारी हो,बलमा सुंडी ,उमिता हेम्ब्रम ,समीर नायक , सपना माझी ,विजय सुंडी ,नम्शी सुंडी ,साहिल कुमार हेम्ब्रम ,दुर्गा महाली चाँदमणि मेगांडी ,जयश्री हो ,सुभद्रा महाली ,मंजरी लुगुन ,माइनो बिरुली समेत अन्य ग्रामीण शामिल थे .
बहरहाल इस घटना के बाद से मुखिया मंजरी बांड्रा की लोकप्रियता में और इजाफा हुआ है ग्रामीणों के खुलकर उनके समर्थन में आ जाने के बाद से अब जनता के सामने उनपर लगाये जा रहे गलत आरोपों की कलई खुलने लगी है .