जमशेदपुर: बढ़ती गर्मी और तापमान में हो रही वृद्धि को देखते हुए झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने ग्रीष्मावकाश को आगे बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है। गर्मी और लू को ध्यान में रखते हुए झारखंड में हर तरह के सरकारी, गैर सरकारी, सहायता प्राप्त और गैर सहायता प्राप्त स्कूलों के साथ ही सभी निजी विद्यालयों को बंध रखने का आदेश जारी किया है। विभाग के सचिव के रवि कुमार ने इस संबंध में आज आदेश निर्गत किया है। इसके तहत सभी स्कूल आगामी 14 जून तक बंद रहेंगे।
बता दें कि स्कूल 12 जून से खुलने वाले थे, लेकिन सरकार के आदेश के बाद अब स्कूल 14 जून तक बंद रहेंगे। इस संबंध में निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों को अवगत कराने की दिशा में कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।