बराकर, पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल के एलसी मोड़ में भगत सिंह वेलफेयर सोसाइटी कार्यालय का उद्घाटन हुआ। बताया जाता है कि हनुमान चढ़ाई के निकट स्थित एलसी मोड़ में स्थानीय लोगों के सहयोग से भगत सिंह वेलफेयर सोसाइटी कार्यालय का उद्घाटन विगत देर शाम हुआ। इसके बाद सभी सदस्यों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, भगत सिंह तथा सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किया।
इस दौरान कार्यालय में उपस्थित सदस्यों ने संयुक्त रूप से कहा कि भगत सिंह वेलफेयर सोसाइटी कार्यालय द्वारा सामाजिक कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यालय के माध्यम से महिलाओं को स्वनिर्भर होने के उद्देश्य से उन्हें सिलाई का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, ताकि महिलाएं आर्थिक रूप से भी मजबूत हो सकें। इसके अलावा क्षेत्र के अलग-अलग ग्रामों में जाकर गरीब तबके के बच्चों को पढ़ाई लिखाई में आ रही दिक्कतों को दूर करने हेतु प्रयास किया जाएगा। इसके अंतर्गत छात्र छात्राओं को कॉपी, किताब, कलम के अलावे अन्य सहयोग प्रदान करने की भी व्यवस्था की जाएगी।