चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर परिवार कल्याण पखवारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन चिकित्सक डॉ. नरेश बास्की और डॉ. झुलन दास ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस मौके पर डॉ. नरेश बास्की ने कहा कि देश की आबादी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. जनसंख्या नियंत्रण के लिए सरकार द्वारा कई कार्यक्रम चलाएं जा रहें हैं. जनसंख्या नियंत्रण के लिए जागरूकता जरूरी है. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी और स्वास्थ्य कर्मियों को कहा कि सभी कर्मी अपने कार्य क्षेत्र में जाकर जनसंख्या नियंत्रण के बारे में जानकारी देकर लोगों को जागरूक करें. उन्होंने कहा कि सीएचसी में नियमित रूप से महिला बंध्याकरण शिविर और पुरूष नसबंदी कार्यक्रम किए जाते हैं जिनका लाभ लोग उठा सकते हैं. परिवार नियोजन के लिए अन्य कई तरीके भी हैं, जिसका उपयोग कर लोग परिवार नियोजन कार्यक्रम को सफल बना सकते हैं. यह कार्यक्रम दो भागों में चलाया जा रहा है. पहला 27 जून से 10 जुलाई तक प्रचार प्रसार, एलिजिबल कपल रजिस्टर अपडेट करना, परिवार कल्याण ऑपरेशन की सूची तैयार किया गया एवं 11 जुलाई से 31 जुलाई तक परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत सभी तरह की सुविधाओं को मुहैया कराने जैसे परिवार कल्याण ऑपरेशन, पीपीआईयूसीडी लगाना, अंतरा की सूई लगाना, माला-एन, कॉन्डम एवं अन्य दवाएं वितरण करना है. इस मौके पर सतीश कुमार वर्मा ,प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक बंदना शीट, पुष्पा एक्का, मंजू कुमारी, मंजू मुंडा, विकास साव, उत्पल शीट, महेंद्र साव, सुशांत मंडल और सहिया उपस्थित थे.