जादूगोड़ा थाना अंतर्गत राखा मोड़ सार्वजानिक दुर्गा पूजा कमिटी के पूजा पंडाल का उद्घाटन जादूगोड़ा थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने फीता काटकर एवं नारियल समर्पित कर किया . इस मौके पर पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के केन्द्रीय उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता भी उपस्थित रहे .
जादूगोड़ा थाना क्षेत्र में आरंभ हो चुके त्रिदिवसीय नवरात्री महोत्सव के बीच जादूगोड़ा थाना प्रभारी संजीव कुमार झा राखा मोड़ सार्वजानिक दुर्गा पूजा कमिटी के पंडाल में पहुंचे जहाँ उनका स्वागत कमिटी के अध्यक्ष समाजसेवी प्रमोद दुबे तथा महासचिव श्याम सिंह ने शाल ओढाकर किया . इसके बाद वेदमंत्रों की गूँज के बीच थाना प्रभारी ने नारियल समर्पित कर एवं फीता काट कर पंडाल का उद्घाटन किया . इसके बाद पुजारी विश्वजीत नंदा एवं अन्य पुरोहितों ने थाना प्रभारी से माँ दुर्गा का पूजन करवाया .
इस मौके पर थाना प्रभारी ने कहा की पूजा के मौके पर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और हर स्थिति पर हमारी पूरी नज़र है . पूजा कमिटियाँ अगर प्रशासन का गाइडलाइन का पालन करें तो आयोजन शत -प्रतिशत शांति से निपट सकता है .
इसके बाद पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के केन्द्रीय उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता एवं थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने संयुक्त रूप से राखा कमिटी को सेंट्रल कमिटी से सम्बद्धता का सदस्यता पत्र- प्रदान किया .
इस अवसर पर अवर पुलिस निरीक्षक अजीत होनहागा , आशीष जायसवाल , सहायक पुलिस निरीक्षक सलीम आलम , पूजा कमिटी से सोनू कुमार ,अलोक सिंह, धनजी तिवारी ,कृष्णा कुमार रंजय सिंह , समेत सभी सदस्य उपस्थित थे .