जादूगोड़ा : जादूगोड़ा क्षेत्र में दुर्गा पूजा की तैयारियां जोरों पर है . इसी क्रम में सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी ईचड़ा द्वारा पंडाल निर्माण के लिए भूमि पूजन संपन्न किया गया .
कमिटी के महासचिव सुभाष चन्द्र सिंह एवं अध्यक्ष रूपक कुमार मंडल सहित पूजा समिति के सभी सदस्यों की उपस्थिति में सदस्य शेखर मंडल द्वारा भूमि पूजन संपन्न किया गया. इसके बाद बांस गाड़कर पंडाल बनाने के कार्य का शुभारम्भ किया गया. पंडाल का निर्माण जादूगोड़ा के प्रसिद्द काजल टेंट हाउस एंड डेकोरेटर के द्वारा किया जा रहा है.
अध्यक्ष रूपक कुमार मंडल ने कहा की इस वर्ष भी दुर्गा पूजा समारोह प्रशासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के तहत ही पारंपरिक रूप से आयोजित की जायगी . उन्होंने जादूगोड़ा बराज में मूर्ति विसर्जन के लिए घाट निर्माण की आवश्यकता बताते हुए कहा की वर्तमान में जादूगोड़ा बराज विसर्जन घाट की स्थिति बहुत ही खराब है जिससे दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है. उन्होंने यूसिल प्रबंधन से घाट निर्माण की दिशा में पहल करते हुए इस समस्या का स्थाई समाधान निकालने की अपील की है . भूमि पूजन के मौके पर पूजा समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे .