जादूगोड़ा थाना अंतर्गत बड़ा पहाड़ सीआरपीएफ केंद्र में पर्यावरण दिवस की तैयारियो के बीच झंडा लगाने के क्रम में 1,32000 वोल्ट हाईटेंशन तार की चपेट में आकर एक 37 वर्षीय जवान की मौत हो गयी.
घटना के बारे में सहकर्मियों ने बताया की सोमवार को सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र में पर्यावरण दिवस मनाया जाना था आयोजन के लिए सुबह से ही तैयारियां चल रही थी. इसी क्रम में जवान विक्रम कुमार झंडा लगाने ऊपर चढ़ा था. उसी समय झंडे का पाइप हाईटेंशन तार से सट गया और जवान झटका खाकर नीचे गिर गया. उसे तत्काल एम्बुलेंस से टाटा मुख्य अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ परिक्षण के बाद चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक जवान मूल रूप से बिहार के नालंदा जिले का रहनेवाला था. सोमवार को उसके शव का पोस्टमार्टम होगा और पार्थिव शरीर परिजनों को सौंप दिया जायगा.