झारखण्डी भाषा खतियान संघर्ष समिति के प्रमुख जयराम महतो का पोटका विधानसभा के हाथी बिंदा पंचायत के डोरकासाई काली मंदिर प्रांगण में क्षेत्र के कुर्मी समुदाय के लोगों द्वारा युवा नेता विमल महतो के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया . इस मौके पर जयराम महतो ने कहा की 60 -40 की नियोजन नीति के विरोध में पूरे झारखण्ड में 72 घंटे का बंद आयोजित किया गया है जिसका पूरा समर्थन मिल रहा है. खासकर रामगढ और कोयलांचल और रांची में आन्दोलन को काफी जनसमर्थन मिला है इसलिए अब कोल्हान प्रमंडल में भी इसका प्रचार – प्रसार किया जा रहा है . क्योंकि आन्दोलन का दर्द कोल्हान और कोयलांचल से अधिक और कोई नहीं समझ सकता है . कैसे पहले यहाँ स्थानीय लोगों की जमीनों को अधिग्रहण किया गया और फिर बाहरी लोगों को पहले नौकरी दी गयी और फिर उन्हें यहाँ बसाया गया . इससे स्थानीय लोग हाशिये पर चले गए हैं . यह अस्तित्व बचाने की लड़ाई है और आगे भी जारी रहेगी .
इस मौके पर भुवन महतो विश्वनाथ महतो भूपति महतो विमल महतो सोनू कर्मकार शंकर भगत चित्र मुर्मू पार्वती महतो कमल भगत गणेश चंद्र भगत तारा रानी मंडल सूचित मार्शल माझी गणेश महतो कृष्णागिरी राम भाई मनु त्रिभुवन करमाकर धनंजय महतो वीर सिंह महतो सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे .