जादूगोड़ा : झारखण्ड मुक्ति मोर्चा पोटका प्रखंड कमिटी की एक बैठक हाड़तोपा ग्राम के तिलका चौक स्थित हिहिड़ि पिपिड़ि भवन में संपन्न हुई. इस बैठक में 6 पंचायत कमिटियों शंकरदा,माटकू,हाड़तोपा,डोमजुड़ी,भाटिन के पंचायत प्रभारियों ने हिस्सा लिया. इस बैठक में सांगठनिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गयी.
बैठक में निर्णय लिया गया की बूथ कमेटी गठन बूथ एवं पंचायत स्तर में चलेगा बुथ प्रभारी एवं सदस्यता अभियान कार्यक्रम हेतु पंचायत कमेटी बैठक की तिथि निर्धारित की गई 20 अगस्त,रविवार,को समय-11:00 बजे डोमजुड़ी पंचायत एवं 2:00 बजे भाटीन पंचायत कमेटी का बैठक होगी 23 अगस्त,बुधवार को समय-10:00 बजे दुर्गा पूजा मंडप परिसर में माटकू पंचायत कमेटी का बैठक होगी 27 अगस्त,रविवार को समय-10:00 बजे,स्थान-बाबा तिलका चौक,हाड़तोपा पंचायत कमेटी एवं 3:00 बजे, स्थान-लोवाडीह,माझी आखड़ा में शंकरदा पंचायत कमेटी का बैठक होगा बैठक को सफल बनाने के लिए बूथ स्तर में प्रचार प्रसार के लिए पंचायत कमेटी को दिशा निर्देश दिया गया.
इस बैठक में प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, प्रखंड उपाध्यक्ष चक्रधर महतो, संगठन सचिव रमेश सोरेन ,जिला सदस्य वनमाली महतो, जिला संगठन सचिव विद्यासागर दास ,शिवचरण मुर्मू, वीरेन बास्के, भुगलू टूडू, जितराई मुर्मू, दोरो टूडू, लोथरो टूडू,सिदो हांसदा, दुखू मारडी, सरस्वती मुर्मू ,जालिम मारडी,दुर्गा प्रसाद हांसदा ,राम कालिंदी,छुटू कालिंदी, सोमय किस्कू ,लालू किस्कू ,लव किशोर मुर्मू, पप्पू मुर्मू, बाप्पी नामाता, सरस्वती मुर्मू, राहुल सोरेन ,नायडू सोरेन, तपन दास ,सोमेन भगत शामिल थें।