जादूगोड़ा : गाँधी जयंती के अवसर पर यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड की जादूगोड़ा, नरवा पहाड़, तुरामडीह, एवं बागजाता तथा तुमरापल्ली इकाईयों में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कम्पनी परिसर एवं आवासीय कॉलोनी परिसर की साफ़ सफाई की गयी. साथ ही स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से स्कूली बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी .यूसिल की इन सभी इकाईयों के अधिकारीयों ने इस अभियान को अंजाम देने के लिए सुबह से ही मोर्चा संभाल लिया और अपने कर्मचारियों के साथ साफ़ सफाई के अभियान में जुट गए. सबसे पहले कम्पनी परिसर के आस -पास के स्थानों को साफ़ किया गया . इसके बाद पूरी टीम ने मिलकर यूसिल आवासीय कॉलोनी परिसर में साफ़ सफाई किया .
जादूगोड़ा इकाई में कम्पनी के महाप्रबंधक मनोज कुमार ने इस मौके पर उपस्थित कम्पनी के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा की केवल आज के दिन स्वच्छता अभियान चला का साफ़ सफाई करने से कुछ नही होगा . हमलोगों को नियमित रूप से अपने कार्यस्थल को साफ़ रखना है. तभी इस अभियान की सार्थकता है. अपने कार्यक्षेत्र के अलावा अपने आवासीय परिसर जहाँ भी हमलोग रहते हैं वहां की साफ़ -सफाई भी हमलोगों की जिम्मेदारी है. कम्पनी परिसर साफ़ एवं हरा – भरा रहे यही हमलोगों का लक्ष्य होना चाहिए.
तुमरापल्ली इकाई में में महाप्रबंधक जी एम राव ने कर्मचारियों को इस अभियान में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया और कहा की अपने दैनिक जीवन में प्रतिदिन कम से कम एक स्थान को साफ़ करने के काम को अपनी दिनचर्या में शामिल कर लिया जाये तो स्वच्छता का ये अभियान सार्थक हो सकता है.