जादूगोड़ा थाना क्षेत्र में अवैध महुआ शराब भट्ठियों के बारे में लगातार प्राप्त हो रही सूचनाओं के आलोक में कारवाई करते हुए जादूगोड़ा पुलिस ने जादूगोड़ा थानांतर्गत मेचूआ गाँव के बाहर जंगलों में संचालित हो रही अवैध महुआ शराब चुलाई भट्ठी को पुलिस बल के साथ मिलकर नष्ट कर दिया.
प्राप्त समाचारों के अनुसार जादूगोड़ा थाना प्रभारी संजीव कुमार झा को गुप्त सुचना मिली की जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के मेचुआ गाँव क्व बाहर घने जंगलों के बीच अवैध महुआ भट्ठी का संचालन कर बड़े पैमाने पर जावा महुआ से देसी शराब का निर्माण कर बेचा जा रहा है. इसके बाद सूचना का सत्यापन करने के बाद थाना प्रभारी ने अवर पुलिस निरिक्षक मनोज कुमार तथा सशस्त्र बल के जवानों के साथ भट्ठी पर धावा बोल दिया और पूरी भट्ठी को तहस -नहस कर दिया . बनाई गयी शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया तथा शराब बनाने के लिए भण्डारण कर रखा गया 200 किलो जावा महुआ नष्ट कर दिया. पुलिस की इस कारवाई से अवैध शराब माफियाओं में हडकंप है.