जादूगोड़ा : शिव शक्ति संघ जादूगोड़ा द्वारा रथ यात्रा के साथ आरम्भ किये गए रथ यात्रा महोत्सव में भक्तों का उत्साह चरम पर है . श्रद्धालुओं ने भगवान् को मौसी बाड़ी पहुंचा दिया है . शिव शक्ति संघ के दुर्गा मंडप में बने मौसी बाड़ी में भगवान जगन्नाथ , बहन सुभद्रा और दाऊ बलभद्र जी की प्रतिमायें विराजमान हैं. और बगल वाले पंडाल में महाप्रसाद का निर्बाध वितरण चल रहा है. शिव शक्ति संघ के महासचिव और प्रधान पुरोहित ददन पाण्डेय ने बताया की अभी 27 जून तक इसी प्रकार महाभोग का वितरण चलता रहेगा. प्रतिदिन भगवान् को भोग लगाने के बाद भक्तों के बीच चावल – दाल , खीर और सब्जी का वितरण किया जाता है . आस -पास के श्रद्धालुओं द्वारा स्वेच्छा से इस पुनीत कार्य में सहयोग किया जा रहा है. प्रतिदिन भोग वितरण के बाद शाम के समय महिला कीर्तन मंडली द्वारा भगवद भजन किया जाता है. रसोइया लव कुमार साहू द्वारा प्रतिदिन महाप्रसाद तैयार किया जाता है . जिसे स्वयंसेवको द्वारा श्रद्धालुओं के बीच परोसा जाता है .
इस कार्यक्रम में प्रतिदिन , मनोज कुमार नायक , चंदा मुखी,ममता देवी , किरण देवी,अनुराधा, रूहिदास,सुन्दरा नमाता,अरुण वर्मा,कृष्णा यादव,अमित पाण्डेय, संतोष प्रसाद, आनंद ठाकुर, रघुनाथ महतो,रोहित राकेश सिंह,अरविन्द पाण्डेय, जयकांत शर्मा , का सक्रीय सहयोग रहता है . 28 जून को बेहुड़ा रथ यात्रा के साथ प्रभु अपने स्थान पर विराजमान होंगे. और रथ यात्रा का समापन होगा.