जादूगोड़ा : जादूगोड़ा क्षेत्र में दुर्गा पूजा की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है. इसके लिए सभी पूजा समितियां जोर -शोर से जुट गयी हैं. जादूगोड़ा की पुरानी पूजा समितियों में से एक यूसिल कॉलोनी शिव शक्ति संघ ने भी अपने पंडाल निर्माण कार्य का शिलान्यास भूमि पूजन के साथ किया.
संघ के महासचिव सह पुरोहित ददन पाण्डेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजन करके शशिभूषण सुधांशु तथा सभी सदस्यों के साथ भूमि खंडन पूजन करके पंडाल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.
इस मौके पर पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के वरीय उपाध्यक्ष तथा शिव शक्ति संघ के संरक्षक आशीष गुप्ता तथा संस्थापक सदस्य वरिष्ठ समाजसेवी गजानंद खेमका भी उपस्थित थे.
ददन पाण्डेय ने भूमि पूजन के बाद कहा की इस वर्ष पूजा काफी भव्य रूप में आयोजित की जायगी. इसके लिए सभी लोगों का सहयोग अपेक्षित है. इसके साथ -साथ नवरात्र कलश स्थापन के बाद षष्ठी के दिन प्रतिमा स्थापित की जायगी . इस दौरान चरों दिन अखंड भोग का वितरण मंदिर परिसर से भक्तों के बीच किया जायगा. उन्होंने क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों से इस पूजा समारोह में बढ़- चढ़कर भाग लेने और सहयोग करने की अपील की.
वरिष्ठ सदस्य गजानंद खेमका ने कहा की पूजा समारोह पूरी तरह से आडम्बर रहित पारंपरिक तरीके से आयोजित होगा. पूजा कमिटी का मुख्य फोकस आयोजन को शांतिपूर्ण ढंग से पूर्ण करना और भक्तों को अधिक से अधिक सुविधाएँ उपलब्ध करवाना होगा. इसके लिए कमिटी के सक्रीय सदस्य लगे हुए हैं. उन्होंने आशा व्यक्त किया की इस बार का आयोजन यादगार होगा.
इस भूमि – पूजन समारोह में कमिटी के अध्यक्ष मनोज कुमार नायक, अभिमन्यु सिंह, राजकुमार महतो, धनञ्जय कुमार, आनंद ठाकुर, रुद्राक्ष पाण्डेय,अरविन्द पाण्डेय, अनूप सिंह,राजेन्द्र यादव सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा नेता चंपई सोरेन ने माता-पिता और गोंसाडे की पूजा के बाद किया नामांकन
K. Durga Rao सरायकेलाः पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपई सोरेन आज सरायकेला विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। उन्होंने...