जादूगोड़ा : पूर्वी सिंहभूम के वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के दुर्गा पूजा पंडालों का निरिक्षण किया और आयोजको को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
एसएसपी जादूगोड़ा मोड़ स्थित सार्वजानिक दुर्गा पूजा कमिटी के पंडाल भी गए वहां उनके साथ मुसाबनी के पुलिस उपाधीक्षक चंद्रशेखर आज़ाद,जादूगोड़ा थाना प्रभारी संजीव कुमार झा भी थे. पूजा कमिटी के सदस्यों ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. एसएसपी ने पंडाल की संरचना का निरिक्षण किया और आयोजक कमिटी को निर्देश दिया की पंडाल को जितना संभव हो सके खुला रखने की कोशिश करें, साथ ही अग्निशमन विभाग और विद्युत् विभाग से अनापत्ती -प्रमाण- पत्र अवश्य प्राप्त कर लें. पूजा मुख्य सड़क के किनारे है इसलिए इस बात का विशेष ख्याल रखें की रोड पर जाम न लगे. पूजा पंडाल में पर्याप्त संख्या में अपने वालेंटियर की तैनाती करें तथा उन्हें पहचान -पत्र जारी कर उसे थाना से सत्यापित करवा लें. जिसमे उनका मोबाइल नंबर अंकित हो. साथ ही पूजा पंडाल के बाहर पुलिस -प्रशासन के सभी अधिकारीयों का मोबाइल नंबर का बोर्ड प्रदर्शित करके रखें. पूजा कमिटी के अध्यक्ष सुशील अग्रवाल अमित साव, किशोर कांवटिया, गिरीश सिंह,आशीष राना ने एसएसपी को आश्वस्त किया की पूजा के दौरान प्रशासन द्वारा निर्धारित सभी गाइडलाइन का पालन किया जायगा. इसके बाद एसएसपी नवरंग मार्केट जादूगोड़ा के दुर्गा पूजा पंडाल में भी गए.